Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में सीएम सैनी सीईटी अभ्यर्थियों को देंगे बड़ा तोहफा, कर सकते हैं ये ऐलान

 
Cm Saini will give a big gift to CET Candidate in haryana

Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 होना है। इसी को लेकर सैनी सरकार ने उम्मीदवारों के लिए करीब 8,000 बसों का इंतजाम कर रही है। इसके लिए सीएम नायब सिंह सैनी की ओर से ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

खबरों की मानें, तो सीएम नायब सिंह सैनी पहले की तरह अभ्यर्थियों का किराया माफ कर सकते हैं। वहीं सीईटी के अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए हरियाणा रोडवेज की बसों के साथ-साथ परिवहन आयुक्त कार्यालय की ओर से प्राइवेट बसों का भी इंतजाम किया जा रहा है। 

बताया जा रहा है कि इनमें स्टेज कैरिज स्कीम के तहत चलने वाली बसों के अलावा स्कूलों, कॉलेजों की बसों को भी शामिल किया जा सकता है। वहीं सीईटी अभ्यर्थियों के लिए परिवहन व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके लिए परिवहन मंत्री अनिल विज भी पूरी नजर बनाए हुए हैं।

दरअसल, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से ग्रुप सी सीईटी के लिए 26 और 27 जुलाई की तारीख निर्धारित की गई है। जिसके चलते दो दिनों में चार शिफ्टों में एग्जाम होगा। इसके लिए करीब 13.48 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया हुआ है। इसी बीच हरियाणा सरकार का परिवहन विभाग अभ्यर्थियों के लिए 8000 बसों का इंतजाम करने में लगा हुआ है। परिवहन विभाग प्रयास कर रहा है कि सभी अभ्यर्थी समय से एग्जाम सेंटर पर पहुंचे और उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशान न हो।