Haryana CET Exam 2025:  हरियाणा सीईटी एग्जाम को लेकर सीएम सैनी ने किया बड़ा ऐलान, मिलेगी ये बड़ी छूट

 
CM Saini made a big announcement regarding Haryana CET exam
Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को ग्रूप सी भर्ती के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) आयोजित होगा। इस बार परीक्षा के लिए 13.5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) अभी एग्जाम की तैयारी में लगा हुआ है। 

इसी बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक बड़ी घोषणा कर दी है। सीएम सैनी ने कहा कि एग्जाम में शामिल महिला उम्मीदवारों को अगर एक जिले से दूसरे जिले में परीक्षा देने के लिए यात्रा करनी पड़ेगी, तो उन्हें परिवहन निगम की ओर से ट्रांसपोर्ट की सुविधा दी जाएगी। इसका मतलब है कि प्रदेश की सभी महिला उम्मीदवारों को उनके एग्जाम सेंटर तक आने-जाने के लिए फ्री और सुविधाजनक परिवहन की व्यवस्था होगी।

बता दें कि हरियाणा CET परीक्षा 26 और 27 जुलाई को चार शिफ्टों में कराई जाएगी। इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में 1300 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और सैनी सरकार इस एग्जाम को नकल मुक्त और पारदर्शी तरीके से आयोजित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।