Haryana News: हरियाणा में सीएम सैनी ने किया बड़ा ऐलान, इन लोगों को दी जाएगी 2 हजार गावों में जमीन

Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, रविवार को सीएम सैनी ने भिवानी में राज्यस्तरीय महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में शिरकत की। सीएम यहां मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। यहां पर मुख्यमंत्री ने 234.40 करोड़ रुपए की 14 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
जानकारी के मुताबिक, सीएम नायब सैनी ने इस दौरान कहा कि हमने समाज के हर वर्ग के लिए "हरियाणा एक, हरियाणवी एक" की भावना से काम किया है। अगले 15 दिनों में प्रजापति समाज के लोगों को 2 हजार गांवों में जमीन दे दी जाएगी। इसके साथ ही, जो लोग छोटे उद्योग शुरू करना चाहते हैं, उन्हें मशीनें खरीदने और इमारतें बनाने के लिए सरकार वित्तीय सहायता देगी। वहीं सरकार की ओर से 15 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जाएगी।
छात्रों को 8 हजार रुपये की स्कॉलरशिप दे रही सरकार
खबरों की मानें, तो सीएम सैनी ने आगे कहा कि प्रजापति समाज BCA में आता है। हमारी सरकार पिछड़ा वर्ग के छात्रों को 8 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दे रही है। इस वर्ग की बेटियों की शादी के लिए दी जाने वाली राशि 41 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपए की गई है।