Haryana News: हरियाणा के इस जिले के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम सैनी ने दी 208 करोड़ रुपये से ज्यादा की इन परियोजनाओं की सौगात

 
 CM Saini gave the gift of projects worth more than Rs 208 crore to Gurugram
Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम का दौरा किया। इस दौरान सीएम सैनी ने जिले को 208 करोड़ रुपये से ज्यादा की 13 विकास परियोजनाओं की सोगात दी। मुख्यमंत्री ने पेयजल, सड़क और शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों का किया उद्घाटन और शिलान्यास किया। आइए जानते हैं कि मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम को क्या क्या सौगात दी। 

-83 करोड़ 28 लाख की लागत से चंदू बुढेड़ा में जल शोधन संयंत्र में निर्मित 100 एमएलडी क्षमता की नवीन जल परिशोधन यूनिट-4 का उद्घाटन किया। 

 -55 करोड़ 5 लाख 67 हजार की लागत से पूर्ण पंचगांव से फर्रुखनगर वाया जमालपुर डबल लेन मार्ग और 13 करोड़ 18 लाख 83 हजार की लागत से हेलीमंडी फर्रुखनगर वाया मेहचाना मार्ग के पूर्ण हुए जीर्णोद्धार का उद्घाटन किया। 

-सोहना विधानसभा में 32 लाख 63 हजार की लागत से निर्मित बीपीडीएस रोड़ से नुनेरा, 28 लाख 26 हजार की लागत से पूर्ण हुए लोह सिंघानी से चमनपुरा रोड़ तथा 8 करोड़ 23 लाख 19 हजार की लागत से निर्मित जीए रोड़ से अलीपुर हरिया हेड़ा तथा रायसीना गांव में मंदिर रोड़ का उद्घाटन किया। 

-सोहना विधानसभा में  13 करोड़ 34 लाख 53 हजार की राशि से बनने वाले जीए रोड़ से धुमसपुर वाया नयागांव तथा 16 करोड़ 56 लाख 79 हजार की राशि से बनने वाले सोहना-अभयपुर-लोहटकी-खेड़ला तथा दमदमा से रिठौज सड़क मार्ग के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। 

-बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में गाँव दौलताबाद में 5 करोड़ 3 लाख 89 हजार  तथा गाँव धनवापुर में 2 करोड़ 39 लाख 56 हजार से बनने वाले स्कूल की आधारशिला रखी। 

-सोहना विधानसभा क्षेत्र में सोहना में 4 करोड़ 70 लाख 30 हजार और गांव घामड़ोज में 3 करोड़ 40 लाख 59 हजार एवं गांव सिलानी में  3 करोड़ 12 लाख 87 हजार की लागत से बनने वाले स्कूल के नए भवन की आधारशिला रखी।