Haryana News: हरियाणा में सीएम सैनी ने खोला गुरुग्राम के लिए खजाना, 188 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की दी सौगात

 
CM Saini gave the gift of development projects worth more than Rs 188 crore
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में सीएम नायब सिंह सैनी ने आज गुरुग्राम के लोक निर्माण रेस्ट हाउस में  जिले के विकास के लिए 188 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। 

दरअसल,  जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद सीएम सैनी सीधा PWD के विश्रामगृह में पहुंचे। जहां उन्होंने पटौदी विधानसभा क्षेत्र में 55 करोड़ 5 लाख 67 हजार की लागत से बनाए गए पचगांव से फर्रुखनगर वाया जमालपुर डबल लेन मार्ग और 13 करोड़ 18 लाख 83 हजार रुपए की लागत से हेलीमंडी, फर्रुखनगर वाया मेहचाना मार्ग के नवीनीकरण का उद्घाटन किया।  

 

सोहना विधानसभा क्षेत्र को मिली यह सौगातें

 मुख्यमंत्री ने सोहना विधानसभा क्षेत्र में 8 करोड़ 23 लाख 19 हजार रुपए की लागत से निर्मित जीए रोड से अलीपुर हरिया हेड़ा मार्ग और रायसीना गांव में  मंदिर रोड का उद्घाटन किया। उन्होंने 32 लाख 63 हजार की लागत से निर्मित बीपीडीएस रोड से नुनेरा, 28 लाख 26 हजार रुपए की लागत से पूर्ण हुए लोह सिंघानी से चमनपुरा रोड का भी उद्घाटन किया। इसी के चलके सोहना विधानसभा क्षेत्र में 13 करोड़ 34 लाख 53 हजार की राशि से बनने वाले जीए रोड से धुमसपुर वाया नयागांव तथा 16 करोड़ 56 लाख 79 हजार की राशि से बनने वाले सोहना-अभयपुर-लोहटकी-खेडला तथा दमदमा से रिठौज सड़क मार्ग के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया।

 

गुरुग्राम में बढ़ेगी पेयजलापूर्ति की क्षमता

 वहीं विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) की ओर से चंदू बुढेड़ा में 63 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से बनाए गए 100 MLD क्षमता की नवीन जल परिशोधन यूनिट-4 का उद्घाटन किया। इस परियोजना के माध्यम से गुरुग्राम के 81 से 115 तक 34 सेक्टरों में रहने वाले 4.5 लाख से अधिक परिवारों को शुद्ध पेयजल की अतिरिक्त आपूर्ति कराई जाएगी। यहां नहरी पानी का ट्रीट कर उसे लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा। इस यूनिट के तैयार होने से लक्ष्मण विहार, तिकोना पार्क, न्यू कालोनी, ज्योति पार्क, अर्जुन नगर, सेक्टर 12 ए, दयानंद कालोनी आदि में सौ लीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से रोजाना पानी की सप्लाई हो सकेगी।

 

सीएम सैनी ने रखी नई स्कूल भवनों की आधारशिला

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जिला के शिक्षागत ढांचा को मजबूत करने के लिए आज समग्र शिक्षा अभियान के तहत बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव दौलताबाद में 5 करोड़ 3 लाख 89 हजार और गांव धनवापुर में 2 करोड़ 39 लाख 56 हजार, सोहना में 4 करोड़ 70 लाख 30 हजार की आधारशिला रखी।वहीं सीएम सैनी ने गांव घामड़ोज में 3 करोड़ 40 लाख 59 हजार और गांव सिलानी में 3 करोड़ 12 लाख 87 हजार की लागत से बनने वाले नए स्कूल भवनों की आधारशिला भी रखी।

कौन कौन रहा मौजूद

 इस मौके पर हरियाणा के वन, पर्यावरण और उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह, पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, प्रधान सलाहकार (शहरी विकास) डी.एस ढेसी, GMDA के CEO श्यामल मिश्रा, डीसी अजय कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।