Haryana: हरियाणा में गैस एजेंसी पर CM फ्लाइंग की रेड, नियमों का किया जा रहा था उल्लंघन

 
Haryana: हरियाणा में गैस एजेंसी पर CM फ्लाइंग की रेड, नियमों का किया जा रहा था उल्लंघन
Haryana: हरियाणा के सोनीपत जिले से एक बड़ी खबर सामने आई हैं। यहां के खरखौदा के गांव झरोठ स्थित एनडी नांदल एचपी गैस एजेंसी पर CM फ्लाइंग ने रेड मारी। इस दौरान खाद्य आपूर्ति विभाग और अग्निशमन विभाग की टीम भी साथ रही। जांच के दौरान एजेंसी में भारी अनियमितताएं सामने आईं, जिनको लेकर विभागीय कार्रवाई जारी है।

छोटे सिलेंडरों में अवैध रूप से भरी जाती थी गैस

मिली जानकारी के अनुसार CM फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि एजेंसी पर बड़े गैस सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में अवैध रूप से गैस भरी जाती हैं। शिकायत के आधार पर टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के दौरान एजेंसी परिसर से इंडेन और भारत गैस कंपनी के सिलेंडर भी बरामद हुए, जो नियमों के मुताबिक वहां मौजूद नहीं होने चाहिए थे। टीम को एजेंसी में 415 कमर्शियल गैस सिलेंडर खाली अवस्था में मिले, जिनका एजेंसी से कोई अधिकृत संबंध नहीं पाया गया। साथ ही अग्निशमन उपकरण पूरी तरह से वैधता तिथि समाप्त हुए मिले, जो लापरवाही को दर्शाते हैं।