Child Aadhar Card: हरियाणा में बच्चों के आधार कार्ड बनवाना हुआ आसान, सरकार ने शुरू की ये पहल
Jul 8, 2025, 19:20 IST

Child Aadhar Card: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) की ओर से जिले में बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए “साथी” अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के ऐसे बच्चों के आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं जिनके अभी तक किन्ही कारणों से आधार कार्ड नहीं बने है। यह अभियान प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम विशाल के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है। सीजेएम विशाल ने बताया कि अभियान के सफल संचालन हेतु विभिन्न ब्लॉकों में तीन पैरा लीगल वालंटियर्स को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो घर-घर जाकर ऐसे बच्चों की पहचान करेंगे। 9 जुलाई को पीएलवी नीता देवी वार्ड नं. 25 बहादुरगढ़, बालौर, कुलासी, असौदा टोडरान, सिलोठी, लडरावन, और वार्ड नं. 26 बहादुरगढ़ में, एनजीओ एमडीडी से मनोज बेरी को सिलानी, गोरिया, मातनहेल और छापर गांवों में आधार शिविर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एमडीडी एनजीओ से संदीप को सलहावास और बहू गांवों की जिम्मेदारी दी गई है। नेहा रानी पीएलवी को बुपनिया और बादली में पंजीकरण कार्य के लिए तैनात किया गया है। यह अभियान विशेष रूप से उन बच्चों के लिए है जो अभी तक आधार से वंचित हैं, ताकि उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण की सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।