Chandigarh News: चंडीगढ़ में सरकारी कन्या मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ राज्य स्तरीय औषधि जागरूकता कार्यक्रम, जानें क्या रहा खास

 
 State level drug awareness program held in Government Girls Model Senior Secondary School

Chandigarh News: चंडीगढ़ के सेक्टर 20 बी में स्थित सरकारी कन्या मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में NSS इकाई की ओर से एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF), चंडीगढ़ पुलिस के सहयोग से एक भव्य राज्य स्तरीय औषधि जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने युवाओं पर नशे की लत के दुष्प्रभावों को उजागर करने हेतु स्किट, कविता, गीत और नुक्कड़ नाटक जैसे प्रभावशाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें उपस्थित सभी दर्शकों ने सराहा।

इस अवसर पर डॉ. नेमीचंद गोलिया, एस.एल.ओ., एन.एस.एस.एल. सेल, चंडीगढ़ और DSP धीरज कुमार, ए.एन.टी.एफ. चंडीगढ़ पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों सहित मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन एन.एस.एस. इकाई की कार्यक्रम अधिकारी सुनीता शोराण एवं कमलजीत कौर द्वारा, विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा चौधरी के मार्गदर्शन में किया गया। इस विशाल आयोजन में लगभग 300 NSS स्वयंसेवकों ने भाग लिया और नशे के विरुद्ध जागरूकता का संदेश दिया। मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल युवाओं को नशे की बुराइयों से बचाने और सही दिशा दिखाने में मील का पत्थर साबित होगी।

यह आयोजन न केवल औषधि जागरूकता का संदेश लेकर आया, बल्कि कविता, स्किट और नुक्कड़ नाटक जैसे रचनात्मक माध्यमों के जरिए युवाओं के मन-मस्तिष्क पर गहरी छाप छोड़ गया।