Chandigarh High Level Bridge: चंडीगढ़ में सुखना चो पर बनेगा हाईलेवल ब्रिज, बारिश के दिनों में भी कनेक्ट रहेंगे ये शहर

 
चंडीगढ़ में सुखना चो पर बनेगा हाईलेवल ब्रिज A high level bridge will be built at Sukhna Cho in Chandigarh, these cities will remain connected even during rainy days

Chandigarh High Level Bridge: राजधानी चंडीगढ़ के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, बरसात के दिनों में भी चंडीगढ़ से पंचकूला, IT पार्क और मनीमाजरा के लिए कनेक्टिविटी बनी रहेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां पर सुखना चो पर बने कॉज वे को हाईलेवल ब्रिज से बदलने की तैयारी की जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक,  प्रशासन के इंजीनियरिंग विभाग की ओर से सेक्टर 26 बापूधाम-शास्त्रीनगर के बीच सुखना चो पर बने कॉज वे को हाईलेवल ब्रिज बनाने का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि हाईलेवल ब्रिज के 28.5- 28.5 मीटर के दो स्पैन बनेंगे। ब्रिज की चौड़ाई 26.60 मीटर होगी। इसके दोनों साइड 9.5-9.5 मीटर का कैरिज वे भी होगा। लोगों की सुविधा के लिए दोनों तरफ 2.5- 2.5 मीटर के फुटपाथ और साइकिल ट्रैक बनाए जाएंगे। इसके अलावा सेंट्रल बर्ज पर स्ट्रीट लाइट्स लगेंगी। ब्रिज की आरसीसी रेलिंग बनेगी, जिस पर तीन- तीन लेन में व्हीकल भी फर्राटा भर सकेंगे।

 

खबरों की मानें, तो इस ब्रिज की कंसल्टेंट (जनरल हाईवेज एंड इंफ्राकोन प्राइवेट लिमिटेड) की ओर से बनाई गई ड्राइंग को चंडीगढ़ हेरिटेज कंजर्वेशन कमेटी ने अप्रूवल दे दी है। इसकी मिनिट्स आते ही हाईलेवल ब्रिज का एस्टीमेट तैयार किया जाएगा। इसकी प्रशासन की सीनियर स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी से अप्रूवल होगी। इसके बाद हाईलेवल ब्रिज बनाने का टेंडर जारी किया जा सकेगा।

क्यों पड़ रही जरूरत

दरअसल, बरसात के दिनों में सुखना लेक के फ्लड गेट खोलने से सुखना-चो में पानी उफान पर आ जाता है। पानी छोड़ते ही सुखना-चो पर सेक्टर 26 और शास्त्री नगर के बीच बने कॉजवे पर बैरिकेडिंग कर दी जाती है। इसके अलावा पुलिस भी तैनात कर दी जाती है, ताकि कोई भी वाहन चालक कॉजवे से न निकले। क्योंकि, बरसाती पानी का बहाव इतना तेज होता है कि कॉजवे को भी आसानी तोड़ सकता है। दो साल पहले देखने को मिला है। इससे दोनों साइड की रोड को भी काफी नुकसान पहुंचा था। लेक के गेट बंद करने के बाद कई दिनों तक कॉजवे की रिपेयर भी करनी पड़ी थी।