Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में बदल सकती है सीईटी एग्जाम की तारीख!, ये बड़ी वजह आई सामने

Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में ग्रुप सी के लिए सीईटी का एग्जाम 26 और 27 जुलाई को होना है। इसी बीच इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने सीईटी की परीक्षा का दिन 27 जुलाई को स्थगित करके आने वाले किसी अन्य रविवार के दिन रखने का अनुरोध किया है।
दरअसल, पत्र में उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में तीज का त्योहार हरियाणवी संस्कृति का एक अहम उत्सव होता है और बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से तीज के पर्व के दिन सीईटी की परीक्षा रखे जाना यह दर्शाता है कि आयोग के अधिकारियों ने बिना जांच पड़ताल किए ही त्योहार के दिन परीक्षा का दिन तय कर दिया है।
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की यह बड़ी लापरवाही है। हरियाली तीज उत्सव की महत्ता को ध्यान में रखते हुए आपसे अनुरोध किया जाता है कि हरियाणा कर्मचारी आयोग को निर्देश दिए जाएं कि सीईटी की परीक्षा को 27 जुलाई को स्थगित कर किसी अन्य दिन की जाएं।
आयोग सीईटी परीक्षा की अगली तारीख की सूचना प्रेस के माध्यम से दें। ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो और हरियाली तीज उत्सव को हरियाणवी संस्कृति के मुताबिक धूमधाम से मनाया जाए।