Haryana CET परीक्षा 2025 के अभ्यर्थियों को फ्री मिलेगी ये सुविधा, सरकार ने किया ऐलान

 हरियाणा के सभी जिलों में CET ग्रुप-C के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 26 जुलाई एवं 27 जुलाई को निर्धारित किया गया है।
 
Haryana govt made strong arrangements for CET exam

Haryana CET Exam 2025 : हरियाणा CET परीक्षा 2025 के अभ्यर्थियों को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार अभ्यर्थियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम कर रही है, ताकि किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसी कड़ी में सरकार द्वारा रोडवेज परिवहन विभाग को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह सभी जिलों से अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक फ्री बस सुविधा प्रदान करे।

26-27 जुलाई को परीक्षा 

हरियाणा राज्य परिवहन के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा हरियाणा के सभी जिलों में CET ग्रुप-C के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 26 जुलाई एवं 27 जुलाई को निर्धारित किया गया है। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को नजदीकी जिला स्तरीय बस अड्डे से परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने व वापिस लाने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग को सौंपी गई है।

वापसी के लिए फ्री परिवहन सुविधा 

प्रवक्ता ने बताया कि जिला स्तरीय बस अड्डे से अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने एवं वापसी की व्यवस्था संबंधित महाप्रबंधक द्वारा की जाएगी। हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र तक ले जाने और वापसी के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही, महिला अभ्यर्थियों के साथ एक पारिवारिक सदस्य को भी सहायक के रूप में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

केन्द्रों के निकटतम बस अड्डों तक पहुंचाने की व्यवस्था 

प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा के प्रातःकालीन सत्र के लिए समय प्रातः 10:00 बजे से 11:45 बजे तथा सायंकालीन सत्र के लिए 15:00 बजे से 16:45 बजे निर्धारित किया गया है। राज्य परिवहन द्वारा प्रातःकालीन सत्र के लिए प्रातः 07:30 बजे तक एवं सायं सत्र के लिए दोपहर 12:30 बजे तक अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों के निकटतम बस अड्डों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।

इन लिंक पर जाकर सीट करें बुक 

इसके अतिरिक्त, परीक्षा केन्द्रों के निकटतम बिंदुओं तक निःशुल्क शटल बस सेवा का संचालन भी किया जाएगा। इस संपूर्ण व्यवस्था हेतु प्रतिदिन लगभग 9000 साधारण बसें प्रयोग में लाई जाएंगी। प्रवक्ता ने आगे बताया कि अभ्यर्थी परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक https://hartrans.gov.in/advance-booking-for-cet-2025/ पर जाकर अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर अग्रिम सीट बुकिंग कर सकते हैं।

प्रवक्ता ने आमजन को भी सूचित किया कि 26 व 27 जुलाई को सी.ई.टी. परीक्षा के चलते बसों की बड़ी संख्या परीक्षा ड्यूटी में लगाई जाएगी, जिससे आम यात्रियों के लिए परिवहन सुविधा सीमित रहेगी। अतः इन दोनों दिनों में नागरिकों से अपील की जाती है कि वे केवल विशेष अथवा अति आवश्यक कार्यों हेतु ही यात्रा करें।