BYD Atto 2: भारत में आने वाली है ये Electric SUV, एक बार चार्ज करने पर दौड़ेगी 312 KM, जानें पूरी डिटेल

 
BYD Atto 2: This Electric SUV is coming to India, will run 312 KM on a single charge, know full details

जो लोग ऐसी इलेक्ट्रिक कार की वेट कर रहे हैं, जो सिंगल चार्ज पर कमाल का माइलेज दे तो आपके लिए जरूरी खबर सामने आई है। दरअसल, चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD Atto 2 को भारत में कार की टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि कंपनी अपनी इस SUV को भारत में जल्द ही लॉ न्च करने की प्लानिंग कर रही है। 

चीन में बिकता है ये मॉडल

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में Atto 2 एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV है, जो BYD की भारतीय रेंज में Atto 3 से कम होगी। इसे पहली बार 2025 के ब्रुसेल्स मोटर शो में दिखाया गया था और तब से इसे कई यूरोपीय देशों में बिक्री के लिए उतारा हुआ है। खबरों की मानें, तो Atto 2, BYD युआन अप का एक रीबैज Version है, जो चीन देश में बिकता है।

Atto 2 मॉडल के जैसा है डिजाइन

बताया जा रहा है कि टेस्टिंग के दौरान इस मॉडल को काफी छिपाने की कोशिश की गई थी, हालांकि, इसके बाद भी इसकी तस्वीरें काफी वायरल हुई और इसका डिजाइन ग्लोबल Atto 2 मॉडल के जैसा ही दिखता है। अगर यह मॉडल ग्लोबल वेरिएंट जैसा ही रहता है, तो इसकी लंबाई 4,310 MM, चौड़ाई 1,830 MM और हाइट 1,675 MM होगी, जो इसे ह्युंडई क्रेटा EV और अपकमिंग मारुति सुजुकी ई-Vitara जैसी इलेक्ट्रिक SUV के समान सेगमेंट में रखता है।


पावरट्रेन और रेंज

खबरों की मानें, तो Atto 2 में 45 kWh की बैटरी है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 312 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें 175 BHP की इलेक्ट्रिक मोटर भी लगी है जो आगे के पहियों को ड्राइव करती है।