Breaking : हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, प्रदेश में एंट्री के लिए इन वाहनों को देनी होगी फीस  

 
These vehicles will have to pay fees for entry into Haryana

Breaking : हरियाणा सरकार ने ISTP को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। अब अन्य राज्यों से हरियाणा में प्रवेश करने वाले लघु खनिजों से लदे वाहनों को 100 रुपए प्रति मीट्रिक टन फीस देनी होगी ।

राजस्थान से नारनौल खनन विभाग की आने वाले खनिज से लदे वाहनों पर कड़ी निगरानी की जा रही है।