BPL Card : हरियाणा के राशन डिपो में सरसों तेल के फिर बदले नियम, अब लीटर के हिसाब से लगेगा रेट

BPL Card : हरियाणा में BPL कार्ड धारकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। अब राशन डिपो से सस्ता खाद्य तेल सिर्फ एक लीटर ही मिलेगा। सरकार ने अपने एक हफ्ते पहले जारी फैसले में ये बदलाव किया है। हालांकि दो लीटर तेल लेने के लिए 100 रुपए ही देने होंगे। राज्य मंत्री राजेश नागर ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की।
इस बैठक में खाद्य आपूर्ति विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद राज्य मंत्री राजेश नागर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मिलर्स की मांगे थी कि बोनस को लेकर और CMR डिलीवरी की है। उन्होनें होल्डिंग चार्ज माँग करनी के माँग रखी थी। जिनमें से बोनस की माँग मन ली गई है।
6 लाख BPL कार्ड काटे
मंत्री ने कहा कि नए डिपो के लिए फ़ाइल चली गई है। जल्द ही नए डिपो को लेकर अप्रूव्ल मिल जाएगी और जल्द ही नए डिपो अलॉट किए जाएंगे। उन्होनें कहा कि पहले राज्य में 52 लाख कार्ड थे, जो कि अब 6 लाख अलग-अलग वजह से BPL कार्ड काटे गए हैं। इनमें से कईयों की आय ज्यादा होने की वजह से कार्ड काटे गए हैं।
एक लीटर पर 30 रूपये लगेंगे- मंत्री
सरसों के तेल के बढाए गए रेट पर राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि सरसों के तेल के 2018 से दाम नहीं बढ़ाए गए थे। अगर बीपीएल उपभोक्ता एक लीटर तेल लेता है तो उसको 30 रुपये देने पड़ेंगे। वहीं 2 लीटर तेल लेने पर उन्हें 100 रुपए चुकाने पड़ेंगे।