HTET परीक्षा को लेकर बोर्ड के कड़े इंतजाम, केंद्रों की AI से होगी लाइव निगरानी; अधिकारियों को दिए निर्देश

CCTV कैमरों के माध्यम से बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित हाईटैक कंमाड एंड कंट्रोल सेंटर से परीक्षा केंद्रों की लाइव निगरानी की जाएगी। इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाएगा।
 
The board has made strict arrangements for the HTET exam
HTET Exam 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा HTET परीक्षा 2025 का आयोजन 30 और 31 जुलाई को किया जाएगा। बोर्ड ने परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा केंद्र में एंट्री से पहले सभी उम्मीदवारों की मैटल डिटेक्टर के माध्यम से फ्रिस्किंग होगी और बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन किया जाएगा। वहीं CCTV कैमरों के माध्यम से बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित हाईटैक कंमाड एंड कंट्रोल सेंटर से परीक्षा केंद्रों की लाइव निगरानी की जाएगी। 

सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश 

इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिस तैनात रहेगी। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे परीक्षा दौरान अपना पहचान पत्र पहनना सुनिश्चित करें तथा बोर्ड द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें और परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए हर संभव प्रयास करें। 

220 उड़नदस्ते किये नियुक्त 

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि नकल व अन्य अनियमितताओं को सख्ती से रोकने के लिए लगभग 220 प्रभावी उड़नदस्ते नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई भी अभ्यर्थी या अधिकारी/कर्मचारी किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी, अनियमितता या अपराध में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

673 केंद्रों पर होगी परीक्षा

बोर्ड द्वारा मिली जानकरी के अनुसार परीक्षा में प्रदेश भर में 4 लाख से अधिक अभ्यर्थी 673 परीक्षा केंद्रों पर प्रविष्ट होंगे। लैबल-3 (पी.जी.टी.) की परीक्षा 30 जुलाई (बुधवार) को सार्य 3 से 5.30 बजे तक संचालित होगी। लैवल-2 (टी.जी.टी.) की परीक्षा 31 जुलाई (वीरवार) को प्रात 10 से 12.30 बजे तक संचालित होगी। इसी दिन यानि 31 जुलाई (वीरवार) को सायं 3 से 5.30 बजे तक लैवल-1 (पी.आर.टी.) की परीक्षा संचालित होगी।