हरियाणा में ब्लॉक समिति चेयरमैन गिरफ्तार, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर मुख्य आरोपी
Jun 28, 2025, 17:34 IST

हरियाणा के पानीपत में पुलिस की टीम ने ब्लॉक समिति के चेयरमैन को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने आरोपी चेयरमैन जोनी को एक आंगनबाड़ी वर्कर के साथ रेप, ब्लैकमेलिंग और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़ित महिला के पति की शिकायत के मुताबिक, जोनी ने पहले महिला से दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बना ली। इसके बाद वह वीडियो के जरिए उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा और पैसे ऐंठता रहा।
जब महिला ने पैसे देने बंद किए, तो आरोपी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इससे मानसिक रूप से आहत होकर महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।