Haryana News: हरियाणा के पंचकूला में फास्ट फूड की शॉप में ब्लास्ट, जांच में जुटी पुलिस

 
Blast in a fast food shop in Panchkula

हरियाणा के पंचकूला से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक फास्ट फूड की दुकान में अचानक ब्लास्ट हो गया है। यह घटना कालका के बाजार में हुई है। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि बंद दुकान का शटर सड़क से 100 मीटर दूर जाकर गिरा है। इस ब्लास्ट से इलाके में हड़कंप मच गया है और लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुटी हुई है। 

खबरों की मानें, तो धमाका इतनी जोरदार था कि दुकान के पास खड़ी बाइक और स्कूटी भी  गिर गईं। गनीमत यह रही कि कोई व्यक्ति इस ब्लास्ट की चेपट में नहीं आया। इसके बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा। यह घटना सुबह 10 बजे की बताई जा रही है।