Bihar Crime News: देवर ने खिलाई नई-नवेली भाभी को आईस्क्रीम, गलत समझ गया भाई गुस्से में आकर कर दिया ये काम

 
Bihar Crime News: देवर ने खिलाई नई-नवेली भाभी को आईस्क्रीम, गलत समझ गया भाई गुस्से में आकर कर दिया ये काम
Bihar Crime News: बिहार के छपरा में एक भाई ने अपने छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान सोनू कुमार (17) के रूप में की गई है। वहीं आरोपी का नाम सन्नी बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक, यह घटना जिले के परसा प्रखंड के माड़र गांव की है। यहां रविवार की शाम दो भाईयों को झगड़ा हो गया और झगड़े में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की जान ले ली। बताया जा रहा है कि सोनू तीन आइसक्रीम लेकर आया था। एक आइसक्रीम उसने खुद खाई और एक आइसक्रीम अपनी मां को दे दी। वहीं तीसरी आइसक्रीम उसने अपने बड़े भाई सन्नी की पत्नी और अपनी भाभी को दे दी। इसी बात को लेकर दोनों भाईयों में झगड़ा हो गया।

अस्पताल जाते समय युवक ने तोड़ा दम

बताया जा रहा है कि जब सोनू ने अपनी भाभी को आइसक्रीम दी तो सन्नी ने उसे गलत समझ लिया। सन्नी गुस्से से लाल हो गया और चाकू निकालकर अपने छोटे भाई सोनू पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। पुलिस का कहना है कि चाकू सोनू को सीने के बायीं ओर जा लगा। जिससे उसका खून ज्यादा बह गया था। परिजनों ने सोनू को समुदायिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती कराया। जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इसी बीच रास्ते में सोनू ने दम तोड़ दिया।

पांच दिन पहले हुई थी सन्नी की शादी

खबरों की मानें, तो परिवार वालों ने बताया कि पांच दिन पहले ही सन्नी की शादी हुई थी। सोनू ने अपनी भाभी और नई-नवेली दुल्हन को आइसक्रीम खिलाई तो सनी टेंशन में आ गया और उसने घर में झगड़ा करना शुरू कर दिया। इसी झगड़े में आरोपी ने अपने सगे भाई की जान ले ली।