Haryana HTET Exam: हरियाणा में एचटेट एग्जाम को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

 
Big update regarding HTET exam in Haryana
Haryana HTET Exam: हरियाणा में HTET का एग्जाम 30 और 31 जुलाई को होगा। यह एग्जाम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से कराया जाएगा।  30 जुलाई को लेवल-3 (पीजीटी) और 31 जुलाई को लेवल-2 (टीजीटी) व लेवल-1 (पीआरटी) का एग्जाम होगा। इस एग्जाम के लिए 673 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की अनिवार्यता को देखते हुए विद्यालय/संस्थान उनके भवन में स्थापित परीक्षा केन्द्रों में कोई भी बदलाव नहीं करवा सकेंगे।

दरअसल, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रोफेसर पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने इस मामले में पूरी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि एचटेट परीक्षा-2024 की परीक्षा 30 और 31 जुलाई को होगी। विद्यालय/सस्थानों के मुखियाओं की ओर से 26 और 27 जुलाई के लिए दी गई सहमति के आधार पर ही 30 और 31 जुलाई के लिए उनके भवन में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। परीक्षा के सफल संचालन के लिए विद्यालय/संस्थान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करें। 

नहीं बदला जाएगा परीक्षा केंद्र

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि विद्यालय/संस्थान में स्थापित परीक्षा केंद्रों को किसी भी हालत में नहीं बदला जाएगा। इस बारे सभी विद्यालय/संस्थान मुखियाओं को शिक्षा बोर्ड कार्यालय की ओर से पत्र के माध्यम से भी सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि  लेवल-3 (PGT) का एग्जाम  30 जुलाई (बुधवार) को ईवनिंग शिफ्ट में 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक होगा। जबकि, लेवल-2 (TGT) की परीक्षा 31 जुलाई (गुरुवार) को मार्निंग शिफ्ट 10 बजे से 12.30 बजे होगा। इसके लिए लेवल-1 (PRT) की परीक्षा भी 31 जुलाई (गुरुवार) को ईवनिंग शिफ्ट में 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक होगी। सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जारी कर दिए जाएंगे।