Haryana CET एडमिट कार्ड को लेकर आया बड़ा अपडेट, प्रिंट निकलवाने से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर
CET एग्जाम 26 और 27 जुलाई को होने वाला है। एग्जाम के दिन सभी स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी रहने वाली है। 27 जुलाई को रविवार है। ऐसे में स्कूल और कॉलेजों को 26 तारीख यानी शनिवार के दिन छुट्टी रखनी होगी।

Haryana CET Exam 2025 : हरियाणा CET परीक्षा 2025 के लिए HSSC ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा देने के इच्छुक अभ्यर्थी अब अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cet2025groupc.hryssc.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
26 को स्कूल और कॉलेज बंद
HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डालकर सूचना दी है। सीईटी एग्जाम 26 और 27 जुलाई को होने वाला है। एग्जाम के दिन सभी स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी रहने वाली है। 27 जुलाई को रविवार है। ऐसे में स्कूल और कॉलेजों को 26 तारीख यानी शनिवार के दिन छुट्टी रखनी होगी।
ले जानी होगी Coloured Copy
इसी बीच CET Admit Card को लेकर एक अपडेट और सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस बार अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड की coloured copy निकलवाकर ले जानी है। हर बार black & white माँगते थे अबकी बार coloured लेकर जानी है।