Radhika Yadav Murder Case: टेनिस प्लेयर राधिका यादव के मर्डर केस में बड़ा खुलासा, तीन दिन पहले पिता ने दी थी ये धमकी

 
Radhika Yadav Murder Case: Big revelation in tennis player Radhika Yadav's murder case, father had given this threat three days ago

Radhika Yadav Murder Case: हरियाणा की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि राधिका का पिता दीपक अपनी बेटी को पहले से ही मारने की साजिश रच रहा था और मौका मिलते ही उसने अपनी बेटी की चार गोलियां मारकर हत्या कर दी। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि बाप और बेटी के रिश्तों में अचानक खटास आ गई थी। जिसकी वजह राधिका की टेनिस अकादमी बताई जा रही है। हालांकि, कारण कुछ और भी हो सकते हैं। 

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी दीपक यादव पिछले दो हफ्ते से अपनी बेटी राधिका को एकेडमी बंद करने के लिए कह रहा था। उसने यह तक भी कह दिया था कि वह एकेडमी में हुए नुकसान की भरपाई कर देगा, लेकिन राधिका अपने पिता की बात नहीं मान रही थी। दावा किया जा रहा है कि हत्या से तीन दिन पहले दोनों की काफी बहस हुई थी। जिसमें दीपक ने धमकी दी थी कि या तो वो खुद को गोली मार लेगा या उसकी जान ले लेगा। राधिका ने अपने पिता का तब भी विरोध किया था और तीन दिन बाद उसके पिता ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा 


खबरों की मानें, तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि राधिका को तीन नहीं बल्कि चार गोलियां मारी गईं थी और  सभी गोली उसकी पीठ से चेस्ट में घुस गई थी। गोली लगने से उसके फेफड़े और दिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। हालांकि, दीपक यादव ने अपने बयान में तीन गोलियां मारने की बात कही थी। जिससे यह साफ होता है कि आरोपी पिता दीपक उस वक्त बौखलाया हुआ था और उसे खुद यह भी याद नहीं है कि उसने अपनी बेटी को कितनी गोलियां मारी।