Haryana News: हरियाणा में इन गांव के किसानों के लिए बड़ी खबर, 20 अगस्त तक जरूर करें ये काम, वरना नहीं मिलेगा मुआवजा

जानकारी के मुताबिक, उपतहसील खेड़ी जालब कार्यालय की ओर से अब तक वंचित किसानों को भी मुआवजा लाभ देने का निर्णय लिया गया है। तहसीलदार कार्यालय के मानें, तो यह वितरण कार्य उपतहसील के अनेक गांवों में जारी है। जिन किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है।उनसे आग्रह किया गया है कि वे 20 अगस्त तक अपना बैंक खाता नंबर और आधार कार्ड की फोटो कापी संबंधित पटवारी को अवश्य जमा करवा दें।
क्या बोले नायब तहसीलदार
खबरों की मानें, तो उपतहसील खेडी जालब के नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार ने बताया कि इस प्रक्रिया में देरी करने वाले किसानों को आगे चलकर मुआवजा पाने में कठिनाई हो सकती है। प्रशासन की ओर स्पष्ट कर दिया गया है कि अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार का नया आवेदन या दस्तावेज स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऐसे में किसान समय रहते इस प्रक्रिया को पूरा करें ताकि उन्हें आर्थिक सहायता समय पर मिल सके।
इन गांव के किसानों को मिलेगा मुआवजा
नायब तहसीलदार ने बताया कि उप-तहसील खेडी जालब के तहत आने वाले गांव कोथ कलां, कोथ खुर्द, कापड़ो, गंडास, खेडी जालब, खेडी लोहचब, हैबतपुर, राखी खास, राखी शाहपुर, गामड़ा, मिर्चपुर, किन्नर (गैबीनगर), नाड़ा, पनिहारी, सरसाना, सोथा, भाड़ा खेड़ा के बीमित किसानों को अपने बैंक खाता, आधार कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज 20 अगस्त 2025 तक संबंधित पटवारी के पास जमा कराने होंगे। इसके साथ ही किसानों से दस्तावेज समय पर देने की अपील की है।