Big Breaking : हरियाणा में 3200 चयनितों को दिया जाएगा फाइनल नोटिस, ग्रुप डी में नौकरी मिलने के बाद भी नहीं किया Join 

 
Final notice will be given to 3200 selected candidates in Haryana
Big Breaking : हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है। खबरों की मानें, तो जिन्होंने पिछली बार सीईटी का एग्जाम पास किया था। उन्हें  ग्रुप- डी के 7200 युवाओं को ज्वॉइनिंग के लिए बुलाया गया, लेकिन इनमें से चार हजार लोगों ने ही ज्वॉइन किया है। इन्हें दो दिन पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खुद नियुक्ति पत्र सौंपे हैं। 

वहीं, बाकी रहे 3200 कर्मचारियों को एक नोटिस दिया गया, लेकिन ज्वॉइन नहीं किया। अब सरकार की ओर से उन्हें एक और नोटिस दिया जाएगा। वे इसके बाद भी निर्धारित समय में ज्वॉइन नहीं करते हैं तो मान लिया जाएगा कि वे इस नौकरी के इच्छुक नहीं हैं। ऐसे में इन सीटों को रिक्त मानकर नए सिरे से भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इसके अलावा हिंदी और इकोनॉमिक विषय के कॉलेज कैडर के असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख तय कर दी गई है। हिंदी विषय के पदों के लिए 10 अगस्त को स्क्रीनिंग टेस्ट होगा, जबकि इकोनॉमिक विषय के लिए इसी दिन सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट होगा।