Haryana News: हरियाणा सरकार को बड़ा झटका,  UPSC ने लौटाई IAS अफसर को जबरन रिटायर करने की फाइल, जानें क्या कहा

 
Haryana News: Big blow to Haryana government, UPSC returned the file for forced retirement of IAS officer, know what was said

Haryana News: हरियाणा की आईएएस रानी नागर को बड़ी राहत मिली है। यूपीएससी ने हरियाणा सरकार के जबरन रिटायर करने के प्रस्ताव को UPSC ने नहीं माना है। UPSC ने इस फैसले पर असहमति जताते हुए रानी नागर का दो साल तक ग्रेड कम करने को कहा है। 


दरअसल,  आईएएस रानी नागर  ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर चल रही है। इस संबंध में केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय को भी पत्र भेजा गया है। मगर, इसमें असहमति का कोई कारण नहीं बताया है। वहीं प्रदेश सरकार ने भी UPSC की सलाह पर असहमति जताई और दोबारा कंपलसरी रिटायरमेंट का प्रस्ताव मंत्रालय को भेज दिया है।

खबरों की मानें, तो मंत्रालय ने कुछ संशोधन करने की बात कहते हुए सरकार को प्रस्ताव वापस लौटा दिया। मंत्रालय से प्रस्ताव वापस आने पर हरियाणा सरकार की ओर से अब आगे की तैयारी करनी शुरू कर दी है। इस संबंध में रानी नागर को भी कई पत्र भेजे गए है।

बता दें कि आईएएस रानी नागर मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और हरियाणा कैडर की 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। रानी नागर को 11 मार्च 2020 को अभिलेखागार विभाग में अतिरिक्त सचिव और निदेशक पद की जिम्मेदारी मिली थी। इस पर उन्होंने 27 अक्टूबर 2020 तक सर्विस दीं। तब से वह लगातार ड्यूटी से गैरहाजिर चल रही हैं।