Haryana News: हरियाणा CET को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, युवाओं को दोबारा मिलेगा ये काम करने का मौका

 
Haryana News: हरियाणा CET को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, युवाओं को दोबारा मिलेगा ये काम करने का मौका
Haryana News : हरियाणा के CM नायब सैनी ने वीरवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रेसवार्ता में एक बड़ा ऐलान किया। पिछड़े व अनुसूचित जाति के जो अभ्यर्थी सरल पोर्टल तकनीकी कमियों के कारण प्रमाण-पत्र जमा नहीं कर पाए, उनको सुधार का एक और मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो युवा जाति प्रमाण-पत्र नहीं बनवा पाए वे भी परीक्षा दे सकेंगे।

प्रमाण-पत्र अपलोड करने का मौका मांग रहे युवा 

अन्य प्रक्रिया साथ-साथ पूरी कर ली जाएंगी। बता दें कि प्रमाण-पत्र जमा नहीं कराने पर इन युवाओं को जनरल कैटेगिरी में आवेदन करना पड़ा था। उसके बाद से वे प्रमाण-पत्र अपलोड करने का मौका मांग रहे हैं। CM ने कहा कि CET परीक्षा के लिए 13.48 लाख युवाओं ने पंजीकरण करवाया है। पिछले वर्ष यह संख्या लगभग 11 लाख थी। सरल पोर्टल के सर्वर पर अधिक लोड होने के कारण दिक्कतें आई थीं। CM नायब सैनी ने चंडीगढ़ में कहा कि शराब के ठेकों की बोलियां नहीं लगने के पीछे और भी कई कारण हैं। कानून व्यवस्था को लेकर बोले कि उनकी सरकार सबको सुरक्षा प्रदान करेगी। इसके लिए पुलिस तत्परता से कार्य कर रही है और कोई कोताही नहीं बरती जा रही है।