हरियाणा के गुरुग्राम में विदेशी अवैध शराब मामले में बड़ा एक्शन, DETC और AETO सस्पेंड
गुरूग्राम विदेशी शराब के मामले में अतिरिक्त मुख्य सचिव (आबकारी एवं कराधान) ने डीईटीसी अमित भाटिया व एईटीओ राजेन्द्र दुग्गल को किया सस्पेंड

वॉइन शॉप में संग्रहित की गई बिना होलोग्राम एवं ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स वाली करोड़ों की कीमत की अवैध विदेशी शराब बरामद।
वॉइन शॉप से विदेशी शराब की कुल 3,921 पेटियाँ व 176 बोतलें बरामद।
गुरुग्राम: 10 दिसम्बर 2025
▪️कल दिनांक 09.12.2025 को समय लगभग 2:50 बजे आबकारी विभाग को एक विश्वसनीय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि L-2/L-14A, सिग्नेचर टॉवर (ZGRE 14), M/s Surender की वॉइन शॉप पर बिना होलोग्राम एवं बिना ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स की भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब संग्रहित की गई है।
▪️उपरोक्त प्राप्त सूचना को उच्च अधिकारियों के साथ सांझा करते हुए सूचना में बताए गए स्थान/वॉइन शॉप पर छापामारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा रेड़/छापामारी करके सिग्नेचर टॉवर स्थित शराब की उक्त दुकान पर तलाशी की गई दुकान के 02 कमरों से अवैध विदेशी शराब (इम्पॉर्टेड वॉइन) की कुल 3,921 पेटियाँ व 176 बोतलें विदेशी शराब बरामद की गई।
▪️बरामद शराब बिना होलोग्राम एवं बिना ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स की पाई जाने पर शराब की सूची बनाकर तैयार की गई तथा आगामी कार्यवाही के लिए थाना प्रबन्धक सैक्टर-40, गुरुग्राम सूचित किया गया।
▪️उपरोक्त सम्बन्ध में एक लिखित शिकायत तथा तैयार की गई सूची की पुलिस थाना सैक्टर-40, गुरुग्राम को सौंपी है।
▪️पुलिस थाना सैक्टर-40, गुरुग्राम की टीम ने उपरोक्त सम्बन्ध में प्राप्त शिकायत पर एक्साईज एक्ट को सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया तथा बरामद शराब को नियमानुसार पुलिस कब्जा में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
उक्त मामले में अनुसंधान के लिए ACP पूर्व गुरुग्राम श्री अमित भाटिया की देखरेख में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है। जिसमें क्राइम ब्रांच तथा थाना की टीम को भी शामिल किया गया ही।
