Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पुलिसकर्मी गिरफ्तार

 
Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पुलिसकर्मी गिरफ्तार
Haryana: एसीबी की गुरूग्राम टीम द्वारा कल दिनांक 22.06.2025 को आरोपी मुख्य सिपाही नरेन्द्र, आनन्द गार्डन पुलिस चौकी, थाना राजेन्द्रा पार्क गुरूग्राम को शिकायतकर्ता से 10,000/-रु (दस हजार रुपये) नकद रिश्वत लेते रंगे हाथो आनन्द गार्डन पुलिस चौकी, थाना राजेन्द्रा पार्क गुरूग्राम से गिरफ्तार किया गया तथा इस सम्बन्ध में आरोपी के विरूद्व अभियोग संख्या 20 दिनांक 22.06.2025 धारा 7 पी.सी., एक्ट थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम में दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता ने एसीबी गुरूग्राम को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि उसके विरूद्ध किसी व्यक्ति द्वारा लडाई-झगडे की शिकायत आनन्द गार्डन पुलिस चौकी थाना राजेन्द्रा पार्क, गुरूग्राम में दी है। इस शिकायत का विशलेषण मुख्य सिपाही नरेन्द्र उपरोक्त द्वारा किया जा रहा है। मुख्य सिपाही नरेन्द्र द्वारा उससे कहा गया कि यदि उसके द्वारा उसके पास विशलेषण के लिये लम्बित शिकायत पर समझौता करना है तो इसकी एवज में उसके द्वारा उससे 10,000/-रू. नकद रिश्वत की मांग की गई। उसके द्वारा यह भी कहा गया कि यदि उसने समझौता नही किया तो वह उसके विरूद्व अभियोग दर्ज कर देगा। आरोपी द्वारा पहले भी उससे 4,000/-रू. नकद रिश्वत राशी प्राप्त की गई है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर एसीबी, गुरूग्राम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी मुख्य सिपाही नरेन्द्र उपरोक्त को शिकायतकर्ता से प्राप्त की गई रिश्वत राशी 10,000/-रू. सहित रंगे हाथो गिरफतार किया गया है तथा उसके द्वारा पहले शिकायतकर्ता से ली गई 4,000/-रू. की रिकवरी भी मौका से की गई है।