Haryana : हरियाणा में 260 शराब जोन में ठेकों की नीलामी अटकी, अब सरकार ने किया बड़ा ऐलान

 
Haryana : हरियाणा में 260 शराब जोन में ठेकों की नीलामी अटकी, अब सरकार ने किया बड़ा ऐलान
Haryana : हरियाणा में शराब कारोबारियों को बदमाशों से धमकियां मिलने के बाद दहशत का माहौल है। जिस वजह से ठेकों की नीलामी अटक गई है। करीब 4 हजार करोड़ रुपये रेवेन्यू के 260 शराब के जोन नीलामी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ऐसे में सरकार ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि शराब कारोबारियों को पूरी सुरक्षा दी जाए। प्रदेश के गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने सभी संभावित बोलीदाताओं से आगामी शराब की दुकानों की नीलामी में बिना किसी डर के भाग लेने का आग्रह किया और उन्हें पूर्ण प्रशासनिक सहायता और सुरक्षा का आश्वासन दिया। डॉ. मिश्रा ने कहा कि सरकार कानून का पालन करने वाले बोलीदाताओं के पीछे मजबूती से खड़ी है।

इन जिलों के अधिकारियों से हुई बैठक

इस बारे में डॉ. मिश्रा ने यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, जींद, हिसार, रोहतक, करनाल और अंबाला जिलों के डीसी, एसपी और जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्तों (डीईटीसी) के साथ "कानून एवं व्यवस्था" की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये टिप्पणियां कीं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि राज्य सरकार आगामी नीलामी में किसी भी प्रकार की धमकी या हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेगी।

14 हजार करोड़ रुपये रेवेन्यू जुटाने का लक्ष्य

हरियाणा सरकार ने आबकारी एवं कराधान विभाग से इस वर्ष 14063 करोड़ रुपये रेवेन्यू जुटाने का लक्ष्य रखा है, जबकि पिछले वर्ष में यह 11054 करोड़ रुपये था। इस बार करीब 260 जोन में बोली नहीं लगी है। ऐसे में कई हजार करोड़ रुपये का रेवेन्यू अटका हुआ है। यह सरकार के लिए गंभीर चिंता का विषय है। इस वजह से यह सारी कवायद हो रही है।