Haryana News: हरियाणा में महिला सरपंच पर हमला, आरोपी ने बाल पकड़कर घसीटा विरोघ करने पर...
Updated: Jul 15, 2025, 12:04 IST

Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर से बड़ी खबर आ रही है। यहां ग्राम पंचायत तारनवाला की सरपंच मोनिका देवी पर गांव के ही पांच लोगों ने हमला कर दिया है। आरोप है कि गांव के लोगों ने उनके साथ मारपीट की और उनके बाल पकड़कर घसीटा। जिसके बाद सरपंच ने SP सुरेंद्र सिंह भौरिया को मामले की शिकायत दी है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज तक जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, सरपंच मोनिका देवी का आरोप है कि आरोपियो ने ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा किया हुआ है। जिसको लेकर उन्हें नोटिस दिए गए। इस रंजिश में ही आरोपियों ने उन पर हमला किया गया। उन्होंने कहा शनिवार की शाम को वह गांव के मंदिर में पूजा करने के लिए जा रही थी। इसी दौरान उन्हें गांव के पांच लोगों ने घेर लिया। आरोप है कि पहले आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की और फिर विरोध करने पर मारपीट करनी शुरू कर दी। वहीं सरपंच ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग भी की है।