Haryana News: पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन का मौका, इस तारीख तक करें आवेदन, ये रहा पूरा प्रोसेस

 
Apply online for admission in PM Shri School Jawahar Navodaya Vidyalaya by 29th July

Haryana News: जो अभिभावक अपने बच्चों के दाखिले पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ा में सत्र 2026-2027 के लिए कराना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
 

प्रिंसिपल ललित कालड़ा ने बताया कि जो छात्र- छात्रा वर्तमान में कक्षा पांचवी में पढ़ रहे हैं और सिरसा जिले के मूल निवासी हैं वे 29 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदक छात्र-छात्रा की आयु 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के मध्य हो तथा जिले में ही किसी सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा पांचवी में पढ़ रहे हो। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन www.navodaya.gov.in पर कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर  को सिरसा जिले के विभिन्न स्कूलों में आयोजित की जाएगी।


उन्होंने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष ऑनलाइन आवेदन करते वक्त आपको किसी भी तरह का कोई भी फॉर्म अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है परंतु यदि आप अनुसूचित जाति अथवा अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं तो आपको दस्तावेज अवश्य अपलोड करने होंगे।