Haryana News: हरियाणा के किसान भाईयों के लिए बड़ी खबर, पराली सप्लाई चेन पर सब्सिडी पाने के लिए तुरंत करें आवेदन, डीसी ने दी पूरी जानकारी

 
Apply immediately to get subsidy on stubble supply chain

Haryana News: हरियाणा के किसानों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, रोहतक के उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार ने वर्ष 2025 -26 के लिए पराली सप्लाई चेन (फसल अवशेष प्रबंधन) पर अनुदान हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।

जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि एक करोड़ या 1.5 करोड़ रुपये तक कीमत का पराली सप्लाई चेन (फसल अवशेष प्रबंधन) से संबंधित प्रोजेक्ट लगाने पर हरियाणा के कृषि तथा किसान कल्याण विभाग की ओर से अनुदान दिया जा रहा है। इसके लिए 15 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। यह आवेदन कृषि पोर्टल  agriharyana.gov.in पर करना होगा। कृषि यंत्र निर्माता स्कीम में मशीनों की आपूर्ति के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।


डीसी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अनुदान के लिए दो विकल्प दिए गए हैं, इनमें प्रथम विकल्प के तहत परियोजना लागत का 65 प्रतिशत, 25 प्रतिशत उद्योग एवं 10 प्रतिशत एग्रीगेटर का अंशदान होगा। दूसरे विकल्प के तहत 65 प्रतिशत अनुदान एवं 35 प्रतिशत एग्रीगेटर का अंशदान होगा।

 

वहींकृषि एवं किसान कल्याण अधिकारी ने बताया कि आवेदन के बाद लाभार्थियों का चयन उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति और राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति की ओर से किया जाएगा।