Haryana Sarkari Nokri: हरियाणा में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, एक सितंबर तक करें आवेदन, यहां जानें पूरी डिटेल

 
Golden opportunity for government job in Haryana

Haryana Sarkari Nokri:  हरियाणा के युवाओं के लिए सरकार नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल, हरियाणा लोक सेवा आयोग चार विभागों में अभियंता के पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती के जरिए 153 पदों को भरा जाएगा और उम्मीदवार एक सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए आयोग ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक पद के लिए कैटेगरी के हिसाब से शुल्क देना होगा तभी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। 

18 से 42 साल तक के उम्मीदवार पा सकेंगे नौकरी

दरअसल, हरियाणा लोक सेवा आयोग की नोटिफिकेशन की मानें, तो इस भर्ती के जरिए लोक निर्माण (भवन एवं सड़क) विभाग में 80 पदों के सहायक अभियंता (सिविल) के पद भरे जाएंगे। शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा के नगर निगमों में 47 नगर अभियंता (सिविल) पद भरे जाएंगे। वहीं विकास व पंचायत विभाग हरियाणा में 26 उप मंडल अभियंता (सिविल) पंचायती राज के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लोक सेवा आयोग के अनुसार नियमानुसार शुल्क जमा कराने के बाद 18 से 42 साल तक की आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।

आयोग ने दिए स्पष्ट निर्देश

वहीं, आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिए कि एक बार ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद अभ्यर्थियों को उपरोक्त तीनों पदों के लिए विचार करने का मौका दिया जाएगा।हालांकि, इसके लिए शर्त यही रहेगी कि वह पदों की पात्रता की शर्तों को पूरा करते हों। इसके अलावा अभ्यर्थियों को पदों के लिए दिए गए कैटेगरी के हिसाब से प्रत्येक पद के लिए अलग से शुल्क देना होगा। वहीं जो भी अभ्यर्थी पहले से ही शुल्क का भुगतान कर चुके हैं तो वे आयोग को साक्ष्यों के साथ बताएंगे।