Apple iPhone 17 Price: सितंबर में लॉन्च होगा iPhone 17 , जानें भारत में कितने का मिलेगा?

 
iPhone 17 will be launched in September, know how much will it cost in India?

Apple की iPhone 17 सीरीज़ इस सितंबर में आ रही है। जिसमें हमें चार मॉडल iPhone 17, 17 Pro, 17 Pro Max, और एक नया iPhone 17 Air मिलेगा। प्रो मॉडल में नया डिजाइन, नई चिप और कई बड़े कैमरा अपग्रेड दिए जा रहे हैं। Air मॉडल का लक्ष्य Apple का अब तक का सबसे पतला फोन बनाना है। हालांकि, बढ़ती उत्पादन लागत और व्यापारिक समस्याओं के कारण लगातार इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है।
 

उम्मीद जताई जा रही है कि Apple अपने नए iPhones 8 से 11 सितंबर के बीच लॉन्च करेगा, जो कि सितंबर की शुरुआत में होने वाली अपनी सामान्य लॉन्च तारीख के हिसाब से होगा। वहीं प्री-ऑर्डर भी उसी हफ्ते शुरू होने की संभावना है। खबरों की मानें, तो भारत में कीमतों में फिर से बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। iPhone 17 Pro की कीमत 1,45,000 रुपये तक पहुंच सकती है, जबकि 17 Air की कीमत करीब 90,000 रुपये हो सकती है। अमेरिका में, Air की कीमत लगभग $899 होगी।