हरियाणा में बनेगा एक और Four-lane Highway, गडकरी ने अधिकारियों को दिए आदेश

New Four-lane Highway: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लोगों को बेहतर यतायात सुविधा देने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे, हाईवे और सड़कों का निर्माण कर रहे है। लोगों को बेहतर रोड सुविधा देने के लिए सरकार द्वारा लगातार ये प्रयास किये जा रहे हैं। इसी बीच बहादुरगढ़-झज्जर रोड को फोरलेन बनाया जाएगा। बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक नरेश कौशिक की मांग पर नितिन गडकरी ने पत्र लिखकर अधिकारियों को नए राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम के तहत इस सड़क को बनाने के आदेश दिए हैं।
मनोहर ने गडकरी को लिखा पत्र
मिली जानकरी के मुताबिक पूर्व विधायक नरेश कौशिक द्वारा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर झज्जर -बहादुरगढ़ रोड का निर्माण करवाने और उसे फोरलेन बनाने की मांग की थी। जिसके बाद मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा। जिसके जवाब में नितिन गडकरी ने अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
98 करोड़ रूपये का अनुमान
बताया जा रहा है कि बहादुरगढ़ झज्जर रोड करीब 28 किलोमीटर का है। इसके 22.5 किलोमीटर क्षेत्र को नेशनल हाईवे 352R घोषित कर रखा है। पिछले लंबे समय से लोग इस सड़क को फोरलेन बनाने की मांग कर रहे हैं। HSRDC ने 98 करोड़ का एस्टीमेट बनाया था, ताकि इस बहादुरगढ़ झज्जर मार्ग को फोरलेन किया जा सके। बहादुरगढ़ बाइपास से झज्जर तक सड़क को फोरलेन करने का काम किया जाएगा।