Annual Fastag Toll Pass: जानें दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस पर चलेगा 3000 रुपये वाला Annual Fastag Toll Pass या नहीं ?

 
 Annual Fastag Toll Pass: Know whether the Rs 3000 Annual Fastag Toll Pass will be applicable on Delhi-Dehradun Express or not?

Annual Fastag Toll Pass: भारत में अगले महीने यानी की 15 अगस्त से नई टोल योजना (New Toll Tax Scheme) लागू होने जा रही है। सिर्फ 3000 रुपये के टोल पास में वाहन चालक 200 टोल फ्री में पार कर सकेंगे। इसके लिए केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। इस बीच दिल्ली से देहरादून के बीच नया एक्सप्रेसवे (New Expressway) भी लगभग बनकर तैयार हो चुका है। किसी भी वक्त करीब 200 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे को आम जनता के लिए खोला जा सकता है। 

जानकारी के मुताबिक, इस नए एक्सप्रेसवे के खुलने से दिल्ली से देहरादून (delhi to dehradun Expressway) का सफर आसान हो जाएगा और वाहन चालक महज ढ़ाई घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंच सकेंगे। वर्तमान में यह सफर पूरा करने में करीब 6 घंटे लगते हैं। आइए जानते हैं कि इस नए एक्सप्रेसवे पर ये टोल पास चलेगा या नहीं ?

क्या आप जानते हैं कि नया टोल पास सिर्फ NHAI के नेशनल हाईवे और नेशनल एक्सप्रेसवे पर ही चल सकेगा। ऐसे में दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेसवे पर यह एनुअल फास्टैग पास नहीं चल सकेगा। अभी दिल्ली से देहरादून जाने के लिए मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जिले से होकर जाना पड़ता है। वहीं एक अन्य रूट ऋषिकेश होते हुए भी जाता है।

 

वहीं टोल की बात करें तो सहारनपुर के रूट के रास्ते से आपको एक ओर से करीब 500 रुपये का टोल देना पड़ता है। जिनमें उत्तराखंड के अंतर्गत आने वाले कई टोल भी शामिल हैं। अगर आप ऋषिकेश से होते जाएंगे तब भी आपको करीब 5 टोल पार करने होंगे। जिसका खर्च 500 रुपये से ज्यादा होगा।


हालांकि, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर कितने टोल बूथ होंगे और इस पर कितना टोल लगेगा। अभी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। मगर सबसे अच्छी बात यह है कि यह पूरा एक्सप्रसे-वे NHAI के अधीन ही आता है है। इसका कुछ हिस्सा पेरिफिरेल वे से भी कनेक्ट होगा। वो हिस्सा भी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अंतर्गत ही आता है। इसलिए आप इस पास से दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर टोल से सफर कर सकेंगे।