Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में पचगांव चौक पर बनेगा अंडरपास, जल्द शुरू होगा काम

जानकारी के मुताबिक, पचगांव चौक पर अंडरपास इस तरह से बनाया जाएगा। ताकि, आगे स्टेशन बनाने में किसी तरह की परेशानी न हो। अंडरपास का निर्माण जल्द शुरू होगा। इसके लिए मानेसर या बिलासपुर में भी फ्लाईओवर का निर्माण करने वाली कंपनी को ही जिम्मेदारी देने की चर्चा है। इससे टेंडर जारी करने से लेकर वर्क आर्डर जारी करने में जो भी समय लगता है, उसमें बचत हो जाएगी। इस तरह टोल प्लाजा के निर्माण के साथ-साथ अंडरपास का भी निर्माण किया जा सकेगा।
खबरों की मानें, तो दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर खेड़कीदौला में संचालित टोल प्लाजा को पचगांव चौक पर ट्रांसफर किया जाना है। टोल प्लाजा बनाने का काम भी शुरू हो गया है। वहीं ग्रामीण लंबे समय से चौक पर आसपास अंडरपास या फ्लाईओवर भी बनाने की मांग कर रहे हैं। लोगों की मांग और प्रदर्शन को देखते हुए इस अंडरपास को बनाने का फैसला लिया गया है।