Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में पचगांव चौक पर बनेगा अंडरपास, जल्द शुरू होगा काम

 
An underpass will be built at Pachgaon Chowk in Gurugram
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम से अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, मानेसर में पचगांव चौक पर अंडरपास बनाने का काम जल्द ही शुरू होगा। इसके लिए अगले 10 दिनों के भीतर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) प्रस्ताव तैयार कर दिल्ली मुख्यालय भेज देगा। प्रस्ताव भेजने से पहले  HSIIDC और NCRTC के अधिकारियों से साथ बैठक हुई। पचगांव चौक पर टोल प्लाजा के पास ही रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (Regional Rapid Transit System) का स्टेशन बनना है।

जानकारी के मुताबिक, पचगांव चौक पर अंडरपास इस तरह से बनाया जाएगा। ताकि, आगे स्टेशन बनाने में किसी तरह की परेशानी न हो। अंडरपास का निर्माण जल्द शुरू होगा। इसके लिए मानेसर या बिलासपुर में भी फ्लाईओवर का निर्माण करने वाली कंपनी को ही जिम्मेदारी देने की चर्चा है। इससे टेंडर जारी करने से लेकर वर्क आर्डर जारी करने में जो भी समय लगता है, उसमें बचत हो जाएगी। इस तरह टोल प्लाजा के निर्माण के साथ-साथ अंडरपास का भी निर्माण किया जा सकेगा।

खबरों की मानें, तो दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर खेड़कीदौला में संचालित टोल प्लाजा को पचगांव चौक पर ट्रांसफर किया जाना है। टोल प्लाजा बनाने का काम भी शुरू हो गया है। वहीं ग्रामीण लंबे समय से चौक पर आसपास अंडरपास या फ्लाईओवर भी बनाने की मांग कर रहे हैं। लोगों की मांग और प्रदर्शन को देखते हुए इस अंडरपास को बनाने का फैसला लिया गया है।