Ambala Airport: हरियाणा को जल्द मिलेगा दूसरा एयरपोर्ट, अंबाला से अयोध्या के लिए रवाना होगी पहली फ्लाइट

 
 The first flight will fly from Ambala Airport to Ayodhya

 Ambala Airport: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल,  हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के शुरू होने के तीन महीने बाद अंबाला से भी जल्द फ्लाइट शुरू हो सकेगी। खबरों की मानें, तो 15 अगस्त के आसपास केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अंबाला एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। हिसार एयरपोर्ट की तरह ही अंबाला से भी पहली फ्लाइट अयोध्या के लिए रवाना की जाएगी। 

दरअसल,  प्रदेश के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने ने शनिवार को अंबाला एयरपोर्ट टर्मिनल के निरीक्षण किया और उन्होंने कहा कि श्रीनगर के लिए भी जल्द फ्लाइट का संचालन होगा। शुरुआत में श्रीनगर के लिए 19 सीटर विमान जाएगा। इसके लिए विमान की कंपनी भी तय की जा चुकी है।

10 दिन में काम पूरा करने के दिए निर्देश

खबरों की मानें, तो अनिल विज ने कहा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से उन्हें जानकारी मिली है कि अंबाला एयरपोर्ट से रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के तहत विमान संचालित किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर लंबित कार्य 10 दिन में पूरा करने के निर्देश भी दिए है।

लखनऊ-जम्मू के मार्ग पर उड़ान को मिली मंजूरी

खबरों की मानें, तो विज ने कहा कि अंबाला एयपोर्ट से से लखनऊ और जम्मू के लिए उड़ान मार्ग स्वीकृत किए गए हैं। नागरिक उड्डयन विभाग ने एयरपोर्ट पर विभिन्न कार्यों के लिए 25 करोड़ जारी किए हैं।