Haryana : हरियाणा के सभी खिलाड़ियों को अब करना होगा ये जरूरी काम, खेल विभाग ने दिए निर्देश

 
Now all the players of Haryana will have to do this important work
Haryana : हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। अब खिलाड़ियों को खेल मैदान में समय पर पहुंचकर बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से अटेंडन्स दर्ज कराना अनिवार्य होगा। सभी खेल नर्सरियों में खेल विभाग द्वारा यह व्यवस्था लागू की जा रही है। विभाग ने सभी सरकारी संस्थानों व ग्राम पंचायतों की खेल नर्सरियों को यह निर्देश दिए हैं कि वे बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम को जल्द से जल्द लागू करें।


खेल विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह नई व्यवस्था 15 अगस्त 2025 से लागू होगी। फिलहाल जिले में करीब 50 खेल नर्सरियां संचालित हो रही हैं, जो पंचायत भवनों और राजकीय विद्यालय परिसरों में हैं। निर्देशों के अनुसार, बायोमेट्रिक मशीन की व्यवस्था संबंधित संस्था को खुद करनी होगी।

इस दिन से सभी खिलाड़ियों की उपस्थिति दर्ज करवाना सुनिश्चित 

आपको बता दें कि रेवाड़ी जिले में जिन शैक्षणिक संस्थानों व पंचायतों द्वारा खेल नर्सरियां चलाई जा रही हैं, उन्हें समय रहते मशीन का प्रबंध कर, 15 अगस्त से सभी खिलाड़ियों की उपस्थिति दर्ज करवाना सुनिश्चित करना होगा। खिलाड़ियों की हाजिरी नर्सरी पोर्टल पर उपलब्ध 'नर्सरी हाजिरी ऐप' के माध्यम से बायोमेट्रिक मशीन से दर्ज की जाएगी। 

यदि ऐसा नहीं हुआ तो खिलाड़ियों को मिलने वाला मासिक खुराक भत्ता (डाइट मनी) भी अटक सकता है। हालांकि, इस साल शुरू हुई खेल नर्सरियों के खिलाड़ियों को अब तक खुराक भत्ता नहीं मिला है, और प्रशिक्षक भी मानदेय के इंतजार में हैं।


जानें उद्देश्य 

यह फैसला खेल विभाग के प्रधान सचिव कार्यालय के निर्देशों के तहत लिया गया है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ी नियमित रूप से मैदान में उपस्थित रहें और उनका ध्यान प्रशिक्षण और खेल प्रदर्शन पर केंद्रित हो।