Haryana News: हरियाणा में 2 दिन तक सभी स्कूल और कॉलेजों की रहेगी छुट्‌टी, सरकार ने जारी किए आदेश

 
All schools and colleges will remain closed for 2 days in Haryana
Haryana School and College Holiday: हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश में 26 और 27 जुलाई को होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के दिन सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। हालांकि, 27 जुलाई को स्कूलों की छुट्टी है। ऐसे में सभी स्कूलों और कॉलेजों को 26 तारीख की छुट्टी रखनी होगी।

जानकारी के मुताबिक, सीएम सैनी निर्देश दिया है कि सीईटी की परीक्षा में कोई अव्यवस्था न हो। इसके लिए सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। जो अधिकारी छुट्टी पर गए हैं, उन्हें भी वापस बुला लिया गया है।

वहीं अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर तक लाने और ले जाने के लिए फ्री बस की सुविधा मिलेगी। महिला कैंडिडेट्स के परिवार का एक सदस्य भी मुफ्त में सफर कर सकेगा। इसके अलावा परिवहन विभाग की ओर सुबह की शिफ्ट के लिए  7:30 बजे और शाम की शिफ्ट के लिए दोपहर 12:30 बजे तक कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए तैयारी चल रही है।