Haryana News: हरियाणा में 16 जुलाई को बंद रहेंगे सभी प्राइवेट स्कूल, जानें क्या है वजह

 
All private schools will remain closed in Haryana on July 16

Haryana News: हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, प्राइवेट स्कूल संघ हरियाणा ने 16 जुलाई को प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। यह फैसला हिसार जिले के बास गांव में करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल जगबीर पानू की हत्या के विरोध में लिया गया है। 

HBSE और CBSE के सभी स्कूल रहेंगे बंद

जानकारी के मुताबिक,  HBSE और CBSE से जुड़े स्कूलों की सभी यूनियनों ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और 16 जुलाई को स्कूल बंद रखने का ऐलान किया है। इसके अलावा सभी जिलों में DC को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।

क्या है मांग

खबरों की मानें, तो हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कूंडू की मांग है कि प्रिंसिपल को शहीद का दर्जा दिया जाए और उनके परिवार को सरकार की तरह से एक करोड़ रुपए का मुआवजा भी दिया जाए। यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि आजकल शिक्षकों में डर का माहौल है। हमेशा ये डर रहता है कि बच्चों को कुछ कहने पर कहीं कोई बड़ी अनहोनी न हो जाए। उन्होंने शिक्षकों की सुरक्षा के लिए एक विशेष कानून बनाने की मांग की है।