School Closed : हरियाणा में आज बंद रहेंगे सभी प्राइवेट स्कूल, जानें क्या है वजह?

 संघ का कहना है कि अगर 16 जुलाई को कोई स्कूल खुला तो भविष्य में अगर उस स्कूल पर कोई आपातकालीन स्थिति आई तो हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ किसी भी तरह की कोई मदद उस स्कूल के प्रिसिंपल की नहीं करेगा। 
 
All private schools will remain closed in Haryana today
School Closed : हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने आज प्रदेश में सभी स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया है। संघ द्वारा गांव बास स्थित करतार मेमोरियल स्कूल के प्रधानाचार्य जगबीर पानू को शहीद का दर्जा देकर उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की वित्तीय मदद और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई है। प्रिंसिपल की छात्रों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इसके विरोध में प्रदेश के निजी स्कूलों की यूनियनों ने आज स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है।

आज अपनी मांगों का सौंपेंगे ज्ञापन 

प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने बताया कि बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों में निजी स्कूल संचालक सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे। इसके साथ ही प्रदेशभर में शिक्षकों की सुरक्षा निश्चित करने के लिए कानून बनाने, हत्यारोपियों को कठोर से कठोर सजा मिलने और मिलने, स्कूलों की छुट्टी के दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग करेंगे। 

संघ का कहना है कि अगर 16 जुलाई को कोई स्कूल खुला तो भविष्य में अगर उस स्कूल पर कोई आपातकालीन स्थिति आई तो हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ किसी भी तरह की कोई मदद उस स्कूल के प्रिसिंपल की नहीं करेगा। 

जानें पूरा मामला 

आपको बता दें कि हिसार के बास बादशाहपुर गांव में स्थित करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बीते वीरवार को प्रिंसिपल जगबीर सिंह की दो छात्रों ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि प्रिंसिपल जगबीर सिंह ने दोनों छात्रों को बाल काटकर आने और स्कूल में अनुशासन का पालन करने की सलाह दी थी। इस बात से नाराज होकर दोनों नाबालिग छात्रों ने आवेश में आकर प्रिंसिपल पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी।