Haryana School Holiday: हरियाणा में कल बंद रहेंगे सभी 10,760 प्राइवेट स्कूल, जानें क्या है वजह?

Haryana School Holiday: हरियाणा में कल यानी 16 जुलाई को 10,760 प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। अगर किसी भी स्कूल संचालक ने स्कूल खोला तो उसकी रिपोर्ट खुद हरियाणा समस्त प्राइवेट स्कूल संघ की ओर से तैयार की जाएगी। जिसके बाद कई स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों के अभिभावकों को मैसेज जारी कर दिए गए है और बताया गया है कि 16 जुलाई को स्कूल बंद रहेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा समस्त प्राइवेट स्कूल संघ सभी उपायुक्त और अतिरिक्त उपायुक्तों को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेगी। संघ का कहना है कि अगर 16 जुलाई को कोई स्कूल खुला तो भविष्य में अगर उस स्कूल पर कोई आपातकालीन स्थिति आई तो हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ किसी भी तरह की कोई मदद उस स्कूल के प्रिसिंपल की नहीं करेगा।
प्रिंसिपल जगबीर पानू की हत्या के विरोध में बंद रहेंगे स्कूल
खबरों की मानें, तो यह बात हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने प्रेसवार्ता के दौरान कही है। दरअसल, स्कूल संघ की ओर से यह फैसला हिसार के बास स्थित करतार सिंह मेमोरियल स्कूल के प्रिंसिपल जगबीर पानू की हत्या के विरोध में किया गया है और उनके परिजनों को सरकार से एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।
प्रिसिंपल को दिया जाए बलिदानी का दर्जा
वहीं प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि प्रदेश सरकार को प्रिंसिपल जगबीर सिंह को बलिदानी का दर्जा देना चाहिए। इसके साथ ही इस मामले के चलते प्रदेश के निजी स्कूल संचालकों और अध्यापकों में सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जानी चाहिए।
10 जुलाई को हुई थी हत्या
बता दें कि हरियाणा के हिसार में 10 जुलाई को स्कूल के चार छात्रों प्रिंसिपल जगबीर पानू की हत्या कर दी थी। सभी छात्र उन्हीं के स्कूल के थे। पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।