Haryana Agrasen Global City: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, 5 लाख एकड़ में बसाई जाएगी अग्रसेन ग्लोबल सिटी, इन इलाकों को किया जाएगा शामिल

दरअसल, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने अपने हिसार स्थित आवास पर एक प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हाल ही में चंडीगढ़ में बैठक हुई थी। इस मीटिंग में तय किया गया कि इस प्रोजेक्ट के लिए हिसार-अग्रोहा मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटीकी ओर से एक समग्र मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।
सांस्कृतिक धरोहर को मिलेगी नई पहचान
खबरों की मानें, तो डॉ. गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन की ओर से स्थापित 18 गोत्रों पर आधारित 18 नगरों की परिकल्पना इस प्रोजेक्ट की खासीयत होगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने निर्देश दिए हैं कि अग्रोहा को विश्व पुरातात्विक मानचित्र पर स्थापित करने के लिए इसे एक प्रमुख पर्यटन स्थल और सांस्कृतिक धरोहर केंद्र के रूप में विकसित किया जाए। वहीं खुदाई से मिले अवशेषों को प्रदर्शित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत अग्रोहा में एक अत्याधुनिक संग्रहालय बनाया जाएगा। जहां पुरातात्विक खुदाई से मिले अवशेषों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही अग्रोहा और आसपास स्थित प्राचीन टीलों की जियो-टैगिंग कर इन्हें संरक्षित क्षेत्र घोषित किए जाएंगे। ताकि विरासत की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
क्षेत्रीय विकास की बड़ी संभावना
खबरों की मानें, तो पूर्व मंत्री डॉ. गुप्ता ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से न केवल क्षेत्र को ऐतिहासिक पहचान मिलेगी, बल्कि पर्यटन उद्योग, होटल-हॉस्पिटैलिटी, रियल एस्टेट, स्थानीय व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो सकेंगे। उनका दावा है कि अग्रसेन ग्लोबल सिटी हरियाणा की अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक धरोहर दोनों को एक नई दिशा देगी।