Radhika Yadav Murder Case: हरियाणा में राधिका यादव मर्डर केस में आरोपी पिता ने किया बड़ा खुलासा, बोला- सिर्फ तीन मिनट...

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपक यादव ने बताया कि 10 जुलाई की सुबह उसका बेटा धीरज घर से बाहर गया हुआ था और घर पर वह, उसकी बेटी राधिका और उसकी पत्नी मंजू थीं। बेटी राधिका किचन में खाना बना रही थी। इसी बीच वह ड्राइंग रूम में गया। वहां शीशे वाली अलमारी से अपनी रिवॉल्वर निकालकर लाया। इसके बाद वह फिर सीधे किचन में गया। यहां उसने राधिका की पीठ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उसने नहीं पता कि उसने राधिका को कितनी गोलियां मारी और वह उसके शरीर के किस- किस हिस्से में जाकर लगी।
खबरों की मानें, तो आरोपी पिता दीपक ने बताया कि गोली लगने से बाद राधिका धड़ाम से किचन के फर्श पर जा गिरी। इसके बाद वह रिवॉल्वर लेकर ड्राइंग रूम में आ गया और आराम से बैड पर बैठ गया। रिवॉल्वर भी उसने वहीं रख दिया। इस पूरे घटनाक्रम में सिर्फ तीन मिनट का समय लगा।
इसके बाद फायरिंग की आवाज सुनकर उसका भाई कुलदीप यादव भागकर आया और उसने तुरंत राधिका को उठाया और अस्पताल ले गया। लेकिन, गोली से राधिका का दिल और आंतें छलनी हो गईं थी। जिसकी वजह से उसकी मौत हो चुकी थी।
वहीं पुलिस ने कहा कि कोर्ट में कहा कि क्राइम में इस्तेमाल किया गया रिवॉल्वर मिल गया है। आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया। इसलिए रिमांड पर लेने की जरूरत नहीं है।