Accident news : अमेरिका में सड़क हादसे में हरियाणा के युवक की मौत, कर्ज लेकर भेजा था विदेश

Accident news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। करनाल के 24 वर्षीय युवक की अमेरिका में एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर जैसे ही भारत में उसके परिवार को मिली, पूरे घर में कोहराम मच गया। माता-पिता और भाई गहरे सदमे में हैं, और घर का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया है। मरने वाले युवक की पहचान वजीरचंद कॉलोनी निवासी आशीष मान के तौर पर हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, आशीष पिछले एक साल से अमेरिका में ट्रक ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था। उसका सपना था कि वह विदेश में मेहनत कर परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधार सके। लेकिन यह सपना अधूरा रह गया।
जानकारी के मुताबिक, ट्रक सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसा अमेरिका की दोपहर करीब ढाई बजे हुआ, और स्थान का नाम "ग्रीन वैली" बताया जा रहा है। हालांकि, हादसे की वास्तविक वजह को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।Accident news
आशीष के बड़े भाई अंकुर ने बताया कि हादसे वाले दिन आशीष का फोन बार-बार बंद आ रहा था। रोजाना बात करने वाले आशीष से उस दिन संपर्क न हो पाने से परिवार चिंतित था। रात को अमेरिका से आई एक कॉल ने सबको स्तब्ध कर दिया कि आशीष अब इस दुनिया में नहीं रहा। आशीष कैलिफोर्निया के फ्रेंजो (Fresno) में रहता था, लेकिन हादसा फ्रेंजो से करीब 2100 मील दूर हुआ। यह दूरी बताती है कि वह लंबी दूरी की ट्रकिंग पर था।
अंकुर ने बताया कि आशीष 2023 में 'डंकी' रास्ते से अमेरिका गया था। उसे अमेरिका भेजने के लिए परिवार ने लगभग 45 लाख रुपये खर्च किए थे, जिसमें से अधिकतर रकम कर्ज के रूप में जुटाई गई थी। कुछ लोन से और कुछ रिश्तेदारों से उधार लेकर।Accident news