Haryana News: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, तहसीलदार के रीडर को किया अरेस्ट

 
Haryana News: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, तहसीलदार के रीडर को किया अरेस्ट
Haryana News: हरियाणा के अंबाला से बड़ी खबर सामने आ रही है। एसीबी अंबाला की टीम ने आरोपी विजय चौहान को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी तहसीलदार (कलायत) रीडर है। इसके बाद उसे कैथल कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक़, शिकायतकर्ता ने एसीबी अंबाला को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसके द्वारा अपनी पैतृक जमीन 221 कनाल 16 मरले खेवट न. 102 खतौनी न. 155 वा जमाबन्दी साल 2018-19 मौजा सिणद तहसील कलायत जिला कैथल का तकसीम बारे केस तहसील कलायत में दायर किया हुआ है। इस केस में तहसील कार्यालय कलायत में 15.01.2025 निर्धारित की गई थी। तहसीलदार कलायत का रीडर विजय चौहान जान-बूझकर रिश्वत लेने के लिए उसके तकसीम केस की जिमनी पूरी नहीं कर रहा है। क्योंकि अगर केस में जिमनी पूरी नहीं की गई तो उसकी जमीन तकसीम के केस का फैसला तहसीलदार नहीं कर सकता। इसकी एवज में विजय चौहान, रीडर तहसीलदार, कलायत उससे 5,000 रुपये नकद रिश्वत की मांग कर रहा है। एसीबी की टीम ने आरोपी को रिकॉर्डिंग के आधार पर अरेस्ट कर लिया है।