Haryana News: हरियाणा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 11 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी को किया अरेस्ट
Aug 6, 2025, 07:27 IST

Haryana News: हरियाणा में राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की गुरूग्राम टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने रेवाड़ी जिले के बावल तहसील के हल्का पटवारी शमशेर को 11 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के गुरूग्राम के थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। आरोपी को आज माननीय न्यायालय रेवाड़ी में पेश किया जाएगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने एसीपी को शिकायत दी थी और आरोप लगाया है कि उसके पिता का देहांत 19 जनवरी 2024 को हो गया था। उसके पिता के नाम जमीन का विरासत इन्तकाल उसके और उसके भाई के नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने की एवज में आरोपी शमशेर सिंह ने 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस राशि में से वह 9 हजार रुपये आरोपी शमशेर पटवारी दे चुका है। अब आरोपी बकाया राशि 11 हजार रु नकद रिश्वत की मांग कर रहा है। जिसके बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।