हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया Ring Road, कई गावों को होगा मोटा फायदा; जमीन होगी महंगी

 वर्तमान समय में जितने भी भारी वाहन है वो दिल्ली, चंडीगढ़ रोड या सिरसा रोड से होकर गुजरते हैं, जिसके कारण शहर में जाम की समस्या बनी रहती है। जिस वजह सड़क पर हादसों का खतरा भी बढ़ जाता है।
 
A new Ring Road will be built in this district of Haryana
Ring Road : केंद्र सरकार द्वारा लोगों को बेहतर यतायात सुविधा देने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे, हाईवे, रिंग रोड और सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इसी बीच हिसार के लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। राजगढ़ हाईवे को जोड़ने वाले बनने वाले रिंग रोड पर 3 हजार करोड़ रुपए खर्च होने जा रहे हैं। इसको लेकर NHAI ने कंसल्टेंट्स के साथ मिलकर पूरा डिटेल प्लान तैयार करके मुख्यालय भेज दिया गया है। जैसे इसे मंजूरी मिल जाएगी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Ring Road के फायदे 

आपको बता दें कि फिलहाल वर्तमान समय में जितने भी भारी वाहन है वो दिल्ली, चंडीगढ़ रोड या सिरसा रोड से होकर गुजरते हैं, जिसके कारण शहर में जाम की समस्या बनी रहती है। जिस वजह सड़क पर हादसों का खतरा भी बढ़ जाता है। लेकिन इस रिंग रोड के बन जाने के बाद दूसरी जगह से आने वाले वाहन शहर में नहीं घूस पाएंगे। वाहन सीधा अपने रास्ते से होकर जुड़े हाईवे पर जा सकेंगे। ऐसा होने के बाद शहर को जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी। 

इतना ही नहीं, राजगढ़ रोड और दिल्ली रोड के बीच बाईपास की मांग भी लंबे समय से उठ रही थी। सिरसा और चंडीगढ़ के बीच बाईपास की सुविधा तो है, लेकिन शहर के बाकी हिस्सों को जोड़ने वाला यह आखिरी हिस्सा अधूरा था। जैसे ही यह सड़क बनकर तैयार होगी, यह शहर के चारों ओर एक पूरा चक्कर लगा लेगी।

ये गावों होंगे कनेक्ट 

इस रिंग रोड के निर्माण के लिए लगभग 270 हेक्टेयर जमीन की जरूरत पड़ेगी। वहीं जमीन अधिग्रहण में 1000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।  इसमें हरियाणा सरकार द्वारा भी 500 करोड़ रुपये का खर्च किया जाएगा। सड़क बनाने में लगभग 2000 करोड़ का खर्च आने की संभवना है।  

आपको बता दें कि रिंग रोड की शरुआत देवी गांव से होगी और NH-52 पर तलवंडी राणा के पास जाकर खत्म हो जाएगी इसके बाद यह रिंग रंड कैमरी, भगाना, लाडवा, मैय्यड़, खरड़, नियाणा, मिर्जापुर और धांसू जैसे होते हुए निकलेगा। यह पूरा रूट 40 किलोमिटर का होगा।