New AC Buses: हरियाणा रोडवेज विभाग ने सोनीपत बस डिपो के बेड़े में 5 नई मॉडर्न AC बसें शामिल की हैं। बताया जा रहा है कि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन बसों को शिमला समेत लुधियाना और अमृतसर जैसे लंबे रूटों पर चलाया जाएगा। इन बसों के संचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी।
इन रूटों पर चलेंगी नई AC बसें
जानकारी के अनुसार सोनीपत बस डिपो में शामिल इन नई बसों पासिंग और दूसरी कागजी प्रक्रिया अंतिम फेज में हैं, जिन्हें आज 3 जुलाई को पूरा करने की उम्मीद जताई गई है। इसके बाद इन बसों को शिमला, लुधियाना और अमृतसर जैसे व्यस्त और लंबे रूटों पर चलाया जाएगा।
मॉडर्न फीचर्स के साथ तैयार
इन बसों को कई मॉडर्न फीचर्स के साथ तैयार किया गया है। बसों में 47 आरामदायक सीटों की व्यवस्था की गई है। हर सीट के पास मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, पानी की बोतल रखने की जगह और सामान रखने के लिए सीट पर नेट सुविधा की गई है। आपातकालीन स्थिति को ध्यान में रखकर हर सीट के पास निकासी व्यवस्था भी की गई है।
बसों की संख्या बढ़कर होगी 14
आपको बता दें कि 5 नई बसों के शामिल होने के बाद सोनीपत बस डिपो में बसों की संख्या बढ़कर 14 हो जाएगी। प्रमोद कुमार ट्रैफिक मैनेजर का कहना है कि सोनीपत बस डिपो में नई पांच एसी बसें पहुंच चुकी हैं। आज इनकी कागजी प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। New AC Buses