Haryana News: हरियाणा के 27 एचसीएस अधिकारी बने IAS, ये रही लिस्ट, फटाफट करें चेक

Haryana News: हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है। 27 एचसीएस अधिकारी आईएएस बन गए है। बताया जा रहा है कि 2002, 2003 और 2004 बैच के HCS अधिकारियों को IAS बना दिया गया है। वहीं 18 HCS फुल फ्लैग से आईएएस बने है।
दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (DPC) की मीटिंग में हरियाणा सिविल सेवा के 27 अफसरों में से 18 अफसरों के आईएएस पर प्रमोशन की मंजूरी दे दी है। हालांकि 9 अफसरों को प्रोविजनल प्रमोशन दिया गया है।
इनमें 2002 बैच के मुनीष नागपाल, महेंद्र पाल, सतपाल शर्मा और सुशील कुमार तथा 2004 बैच के वर्षा खंगवाल, वीरेंद्र सहरावत, सतेंद्र दुहन, मनिता मलिक, सतबीर सिंह, अमृता सिवाच, योगेश कुमार, डॉ. वंदना दिसोदिया, डॉ. सुभिता ढाका, जयदीप कुमार, सम्वर्तक खंगवाल, अनुराग ढालिया, योगेश कुमार मेहता और नवीन कुमार आहुजा को आईएएस बनने की हरी झंडी मिल गई है।
खबरों की मानें, 1997 बैच के विवेक पदम सिंह भी आईएएस बन गए है। वहीं विवेक धनखड़ से लेकर संवर्तक खनगवाल तक सभी आईएएस बन गए है। आशिमा राठी सांगवान ने 3 महीने पहले वीआरएस ले ली थी, वे भी आईएएस बनीं, उन्हें वीआरएस वापस लेनी पड़ेगी। वहीं विदड्रा नोटिस देना पड़ेगा। इसके अलावा 2004 बैच के 3 नॉमिनेट एचसीएस योगेश मेहता, नवीन आहूजा और अनुराग ढालिया आईएएस बनने से चुक गए है। ये तीनों और 2011 बैच के 6 अधिकारी, अनु श्योकंद तक इसी साल बन IAS बन सकते हैं। फिलहाल, प्रदेश में 9 पोस्ट खाली है।
बताया जा रहा है कि 2002 बैच के 9 एचसीएस को प्रोविजनल आईएएस बनाया गया है। इनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेंडिंग है। यूपीएससी में हुई बैठक में डीपीसी, चीफ सेक्रेटरी मौजूद रहे और यूपीएससी मेंबर दिनेश दासा ने बैठक की अध्यक्षता की।